अम्बेडकरनगर। जिले के थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र अंतर्गत धर्मांतरण से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें एक चर्च के पादरी द्वारा हिन्दू समुदाय की महिलाओं और अन्य व्यक्तियों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने की साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना को0 अकबरपुर की सक्रिय पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि रतनपुर शहजादपुर स्थित बिलियर्स चर्च इंडिया में पादरी द्वारा धार्मिक प्रवचन की आड़ में हिन्दू धर्म के लोगों को बहला-फुसलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बसपा कार्यालय से गदाया मार्ग के पास दबिश देकर आरोपी पादरी प्रामोद कुमार पुत्र श्याम सुन्दर निवासी मकोईया थाना बसखारी, हाल निवासी चर्च परिसर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना को0 अकबरपुर पर मु0अ0सं0 552/25 धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन निषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रामोद कुमार चर्च में लगातार हिन्दू महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक लाभ का प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा था। गिरफ्तार पादरी को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 शिवागीं त्रिपाठी, कांस्टेबल संदीप प्रजापति व कांस्टेबल अनुज मौर्या शामिल रहे। इस मामले के उजागर होने से जनपद में हड़कंप मच गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है, ताकि धर्मांतरण के इस जाल में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके।
Tags
अम्बेडकर नगर
